पैन-कार्ड-कैसे-बनाए-घर-से

PAN CARD 

पैन कार्ड कैसे बनाए घर से 

अगर आप Instant e-PAN बनाना चाहते हैं, तो Income Tax e-Filing Portal  से बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं।
Instant e-PAN बनाने की प्रक्रिया (घर बैठे, फ्री में)
स्टेप 1: वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: "Get New e-PAN" पर क्लिक करें
  • "Get New e-PAN" पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें
  • OTP वेरिफिकेशन करें (आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा)
स्टेप 3: आधार डिटेल्स कंफर्म करें
  • आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आधार से ऑटोमेटिक भर जाएगा
  • जानकारी को चेक करें और कंफर्म करें
स्टेप 4: e-PAN जनरेट करें
  • सबमिट करने के बाद कुछ मिनटों में आपका Instant e-PAN बन जाएगा
  • PDF फॉर्मेट में e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं

Instant e-PAN स्टेटस कैसे चेक करें?
  1. "Check Status/Download PAN" पर क्लिक करें
  1. आधार नंबर डालें और OTP वेरिफिकेशन करें
  1. अगर पैन बन चुका है, तो डाउनलोड करें

Instant e-PAN के लिए जरूरी बातें
आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
e-PAN पूरी तरह से फ्री है
यह पैन डिजिटल फॉर्मेट (PDF) में मिलेगा, कोई फिजिकल कार्ड नहीं आएगा
पहली बार PAN बनवाने वालों के लिए ही उपलब्ध (जिनका पहले से PAN नहीं है)

👉 Income Tax e-Filing Portal खोलें

अगर आपने e-PAN के लिए पहले ही आवेदन किया है, तो

आधार कार्ड होना जरूरी है