laptop Brightness Button Not Working
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं जब आप HP के लैपटॉप में बटन से बटन से Brightness को कम तेज करना चाहते हैं या फिर Sound को कम , तेज करना चाहते हैं तो उसे समय आपके सामने एक प्रॉब्लेम आता है HP Hotkey support यह प्रॉब्लम है इसे हम कैसे Fixed करेंगे आप नीचे बताएंगे सारे स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिएगा आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा |
सबसे पहले आपको Window पर क्लिक करके Search Bar में जाना है और वहां पर टाइप करना है services ओपन हो जाने के बाद आपको वहां पर टाइप करना है HP Hotkey UMP services services और properties मे चले जाना है और इस disable कर देंगे
अब आपको एक नीचे HP hotkey Support लिंक ( download) दिया गया है, जहा पर आप click करके डाउनलोड कर लेना होगा फिर उसे इंस्टॉल कर लेंगे जैसे ही आप इंस्टॉल करेगे | installation कम्प्लीटिड होने के बाद आपको एक पॉपप मिलेगा जिसमे लिखा होगा , की सिस्टम को RESTART करने के लिए जैसे ही आप YES पर क्लिक करेगे आपका लैपटॉप रिस्टार्ट हो जाएगा जिसके बाद अब आपका hot key बटन काम करने लगेगा जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप की brightness , Sound और function को बटन से ही Control कर पायेगे |
|
Download process |